उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत की उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, हम तो वह काम भी कर लेते हैं जो कि घोषणा पत्र में नहीं थी होती है। पार्टी ने पिछले घोषणा पत्र के सभी काम को पूरा किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घोषणा पत्र का टाइटल है 'काम बोलता है'। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के समारोह से पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने किनारा कर लिया है। वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, हम तो वह काम भी कर लेते हैं जो कि घोषणा पत्र में नहीं थी होती है। पार्टी ने पिछले घोषणा पत्र के सभी काम को पूरा किया है। वहीं अखिलेश यादव ने मंच पर पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 3 साल से देश की जनता को अच्छे दिन का इंतजार है कहां है अच्छे दिन?