जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशी जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। यहां तक कि वो विवादस्पद बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है, जिस पर पार्टी और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यूपी की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी है।