इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के भीतर दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर रखकर संसद से बाहर निकाला गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सूत्रों ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अध्यक्ष 78 साल के अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी। पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आरएमएल अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना।