वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह शेरों शायरी का बजट है। इसमें किसानों के लिए कुछ नहीं है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि बजट में ऐसा कुछ नहीं है। इसमें सरकारी योजनाओं पर बहुत खर्च किया जा रहा है। वहीं शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर साल बजट पेश करने की जरूरत ही क्या है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बजट में पिछले साल जो ऐलान किए गए वो पूरे हुए। केंद्रीय मत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बजट को गरीबों का बजट बताया।