गोवा में आज विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर सुबह ही पणजी के अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पहुंचे गए थे। उन्होंने आम आदमी की तरह ही लाइन में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार गोवा में रिकार्ड मतदान होगा और भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी करेगी।