उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए प्रचार का दौर जारी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है और नेताओं में इस बात की प्रतिस्पर्धा हो रही है कि वोट मांगने के लिए कौन कितने विवादास्पद बयान दे सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ 4 और 5 जनवरी को रामपुर में...यूपी में सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने रामपुर में लगातार एक के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। पहले तो उन्होंने मोदी की तुलना ‘रावण’ से कर डाली। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की मां और पत्नी का जिक्र करते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया।