आज नोएडा सीट से बसपा के उम्मीदवार रविकांत मिश्रा दैनिक जागरण के नोएडा ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने जागरण वीडियो के खास चुनावी कार्यक्रम 'नेता जी की मार्कशीट' में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। रविकांत मिश्रा ने चुनाव की तैयारियों से लेकर, बसपा की जीत पर मुहर लगाने की बात कही।