Ravindra Gaikwad says "I apologize to parliament, but not to him." His colleagues from the Shiv Sena cheered him as he made a long speech in the Lok Sabha. Late last month, Mr Gaikwad said he hit the manager "25 times" with his slipper after flying Air India from Pune to Delhi. Airlines responded by refusing to fly him; four tickets that he booked were cancelled by carriers; Air India has filed two criminal cases against him.
एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारने के बाद हवाई यात्रा को प्रतिबंध झेल रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को लोकसभा में अपना पक्ष रखा। उनके पक्ष रखने के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपना बयान दिया जिसके बाद शिवसेना सांसद भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। नौबत यहां तक आ गई कि अनंत गीते अशोक गजपति राजू से बहस में उलझ गए और मामला गर्माता देख गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीच-बचाव किया। हंगमे के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बैठक बुलाई है।