पायरिया (pyorrhea) को periodontitis disease भी कहा जाता है। इसमें मसूड़े और हड्डियाँ जो दांतों को support देती हैं उनमें सूजन और इन्फेक्शन होने लगता है।और मुंह के बदबू का सबसे बड़ा कारण बनता है .
यह बीमारी होने का सबसे मुख्य कारण होता है दांतों और मसूड़ों की ठीक से देखभाल न करना और मसूड़ों की सूजन को नजरंदाज करना जिसके कारण उनमें bacterial plaque फैल जाता है और दांतों में मैल जैसा दिखाई देने लगता है।
Bacterial infection के कारण दांतों को सहारा देने वाली हड्डियाँ और connective tissue टूटने लगते हैं और दांत गिरने तक की नौबत आ जाती है।
पायरिया के लक्षण हैं – मसूड़ों से खून बह रहा (bleeding of the gums), सांसों में बदबू (bad breath), मसूड़ों में सूजन (inflamed gums), मुंह में छाले होना (mouth ulcers), मसूड़ों और दांतों के बीच में गहरे गड्डे पड़ना, मसूड़ों में मवाद बनना और दांत हिलना या गिरना।
पायरिया के सबसे मुख्य कारण हैं – मसूड़ों में सूजन की बीमारी (gingivitis), आनुवंशिक कारण (heredity), तंबाकू उत्पादों के अत्यधिक उपयोग, मुंह को स्वच्छ न रखना, बढ़ती उम्र, मधुमेह होना, pregnancy या menopause के दौरान hormonal changes होना।
यदि पायरिया का समय पर इलाज न किया जाये तो दांत गिरने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है। इसके आलावा इसके कारण heart attacks, strokes और कई अन्य गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
चूंकि पायरिया एक सामान्य समस्या है जो किसी को भी हो सकती है लेकिन इसे काफी हद तक होने से रोका जाता है। इससे बचने के लिए और इसका घर पर ही इलाज करने के 10 सबसे कारगर घरेलू उपचार विडियो में दिखाये जा रहे हैं –
इलाज करने के 10 सबसे कारगर घरेलू उपचार