Senior Columnist Tavleen Singh has criticised the Devendra Fadnavis Govt in Maharashtra for succumbing under Shiv Sena's pressure thereby cancelling Ghulam Ali's concert in Mumbai. She has also criticised Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for politicising the issue.
महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के आगे विवश नज़र आ रही है , जिस विकास के मुद्दे पर ये सरकार बनी थी आज वो नहीं है और कहीं न कहीं मुख्यमंत्री भी इसको सँभालने में नाकाम है | गुलाम अली का कंसर्ट न होना बेहद दुखद है तथा केजरीवाल का तुरंत बुलावा कोरी राजनीती है जो उन्होंने दादरी पर भी की है |