IPL 2017: DD beat RPS by 7 runs, extends Pune's wait for playoff ;Match Highlights | वनइंडिया हिन्दी

Views 2

DD beat RPS by 7 runs, Delhi extends Pune's wait for playoff berth. An inspirational bowling performance skipper Zaheer Khan helped DD beat RPS by 7 runs in their penultimate encounter in the IPL 2017.

दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरायंट के बीच आईपीएल सीजन 10 का 52वां मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला गया।प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर मौजूद पुणे की टीम के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी था। पुणे के 16 अंक है, लेकिन प्ले-ऑफ के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि उसे अच्छे नेट रन रेट की दरकार है। प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी के लिए उसे अपने शेष दो मैचों से कम से कम एक में जीतने की जरूरत है। यदि पुणे अपने दोनों मैच हारती है और दूसरी तरफ पंजाब और हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मैच जीतती है तो पुणे का आईपीएल से बाहर होना तय है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS