Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath recently visits Cow Shelter in his Parliamentary constituency Gorakhpur where he fed cows. CM Adityanath has been earlier visiting cow sheds and feeding cows at the Gaushalas. CM Yogi Adityanath earlier said that the government will promote all the cow sheds in the state.
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर में है। गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र भी है। दो दिवसीय दौरे में सीएम योगी शुक्रवार को यहा पहुंचे।पूजा करने के बाद योगी आदित्यनाथ गौशाला पहुंचे और यहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। जैसे ही योगी आदित्यनाथ गौशाला पहुंचे योगी आदित्यनाथ को देखते ही गायें सीएम योगी के पास दौड़कर आ गईं। इस दौरान सीएम के साथ कई लोग मौजूद थे।