In Astrology, it is considered important to have stronger moon to have balance in their life. Watch here our astrologer acharya Ajay Dwivedi ji, who will give you some remedies to calm or stregthen or balance your Moon. Watch the interesting video here.
जन्म कुंडली में मौजूद सभी नौ ग्रह, अपनी-अपनी तरह से जातक को प्रभावित करते, उसके जीवन पर अपना असर छोड़ते हैं। मन का स्वामी होने के कारण यदि जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति ठीक न हो या वह दोषपूर्ण स्थिति में हो तो जातक को मन और मस्तिष्क से संबंधी परेशानियां होती हैं। चन्द्रमा मां का सूचक है और मन का कारक है | अगर शुभ ग्रह अच्छी स्थिति में हैं तो इसका फल भी जातक को मिलता है और अशुभ ग्रह अच्छी स्थिति में हैं तो इसका नकारात्मक परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है।आइये जानें आचार्य अजय द्विवेदी से कीकिस तरह जन्मकुंडली में मौजूद छान्द्रमा की कमज़ोर स्थिति को मज़बूत किया जा सकता है.....