The groom's train Magadh Express was getting late . The groom complained to the Railway Minister on Twitter and on the portal. He said that if the train arrived, then he would not be able to get married. The train covered some time, even though it could reach New Delhi for 4 hours and 40 minutes.
कभी दूध तो कभी दवा के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर पर मदद मांगना तो आम है, लेकिन मगध एक्सप्रेस से बारात ले जा रहा दूल्हा ट्रेन की लेट लतीफी के बीच फंस गया। दूल्हे ने रेल मंत्री को ट्विटर और पोर्टल पर लिखित शिकायत कर दी। कहा कि यदि ट्रेन लेट पहुंची तो उसकी शादी नहीं हो पाएगी। हालांकि इसका खास असर नहीं हुआ। ट्रेन ने कुछ समय कवर किया, तब भी वह 4 घंटे 40 मिनट की देरी से नई दिल्ली पहुंच सकी।