Uttar Pradesh's biggest gangster Munna Bajrangi has won a mini battle with Yogi sarkar. The UP government issued an order this week to shift Bajrangi back to the Jhansi jail from Pilibhit following a Supreme Court order earlier this month. Find out more about the whole issue in this video.
योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद से यूपी में 150 से अधिक अपराधियों की जेल बदली गईं। इनमें से यूपी के एक सबसे बड़े गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी को भी झांसी से पीलीभीत जेल ट्रांसफर किया गया था। मुन्ना बजरंगी ने योगी सरकार के इस आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण में जा पहुंचा। SC के आदेश के बाद योगी सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।