Applying mehandi on your hands and feet is now a fashion. It stays on your skin for about one or two weeks and then slowly fades away. But sometimes they take too long to fade away. Check out here some simple methods to speed up the process of fading using some home remedies.
शादी-ब्याह और तीज-त्योहार में लड़कियों के बीच मेहंदी लगाने का क्रेज बहुत ज्यादा होता है. इसका खूबसूरत रंग हर तरह के डिजाइन में जान डाल देता है लेकिन जैसे ही इसकी रंगत फीकी पड़ने लगती है, इसके हटने का इंतजार होने लगता है. अगर आप भी मेहंदी के हलके रंग से परेशान हो चुके हैं और उसे छुड़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां बताएँगे कुछ ऐसे आसान से टिप्स, जिनकी मदद से आप मेहंदी के रंग को आसानी से घर पर ही हटा सकते है, तो आइये जाने ये आसान से उपाय...