Fire caught in Chandani Chowk on monday night where Aam Aadmi Party's leader Alka Lamba went to see the situation of market area. As Alka reached her Constituency she faced trouble when shopkeepers started blaming her for hampering fire relief opertaion in Chandani chowk market. What shopkeepers has to say about Alka, find out in this video.
चांदनी चौक बाज़ार में सोमवार रात लगी आग के बाद स्थिति का मुआयना करने पहुंची आम आदमी पार्टी से चांदनी चौक की विधायक अलका लाम्बा को दुकानदारों के गुस्से का सामना करना पड़ा. दरअसल दुकानदारों का कहना है कि अलका लाम्बा के पहुँचते ही राहत कार्य ठप पड़ गया. दुकानदारों का गुस्सा सातवें आसमान पर था क्योंकि आग पर काबू पाने के काम बंद होने से आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी.