Army chief Bipin Rawat has awarded Major Nitul Gogoi the army chief commendation card. Major Gogoi is the one who was in news few weeks ago for tying a Kashmiri man on bonnet of jeep to secure his team from the stone pelters in Kashmir.
भारतीय थल सेना प्रमुख की ओर से मेजर नितुल गोगोई को सम्मानित किया गया है. उन्हें ये सम्मान आतंकवाद और घुसपैठ के ख़िलाफ़ किए जाने वाले शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है. आपको बता दें कि मेजर नितुल गोगोई वही शख्स है जिन्होंने बीते दिनों पत्थरबाज़ो से निपटने के लिए एक पत्थरबाज़ को जीप की बोनट पर बांध दिया था