A news has arrived that Pakistani Air force jet has been seen near Siachen Skardu. But this claim has been denied by Indian Army. Indian Army says no such jet has been seen near Siachen. This news has came just after a day of disclosure of video of destroying Pakistani Posts.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए भारतीय सेना ने दावा किया है कि सियाचिन के पास स्कर्दू में किसी तरह का पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स का विमान नहीं देखा गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी बंकर के ध्वस्त होने के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भारत के इन दावों को सीरे से ख़ारिज कर दिया है.