PM Narendra Modi has a knack of stealing the show every time he takes guard. May 26 was no exception. The prime minister inaugurated the Dhola-Sadiya bridge, India's longest, at the easternmost part of Assam, on Friday. its the India's longest Bridge, The Dhola-Sadiya Bridge spanning 9.15km at Dhola.
नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम में देश के सबसे बड़े ढोला-सदिया पुल का उद्घाटन किया।PM मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। उद्घाटन करने के बाद मोदी ने खुद पुल का जायजा लिया। उन्होंने गाड़ियों का काफिला रुकवाकर सुरक्षाकर्मियों को काफी पीछे छोड़ते हुए कुछ देरी तक अकेले ही पुल चले और नज़ारे का आनंद लिया