The most important ritual in a traditional Hindu Wedding is Saptapadi or Saat Phere. It involves taking 7 revolutions/steps around the sacred fire, where every round/step is a vow for each other by the couple. Find out more about these precious vows. Watch the video to know more.
हिंदू धर्म के पारंपरिक विवाह में 'सप्तपदी' अर्थात 'सात फेरे' का विशेष महत्व है. इसी के बाद विवाह कराने वाला पंडित दोनों के पति-पत्नी होने की घोषणा करता है. सात फेरे के संस्कार में पवित्र अग्नि के साथ फेरे लिए जाते हैं. हर फेरे के साथ वर-वधू एक वचन लेते हैं. यानी कि कुल सात वचन लिए जाते हैं. आइए हम आपको इन सात वचनों के बारे में बताते हैं. और जानने के लिए देखें वीडियो.