Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has questioned the silence of secular parties over Kerala's beef festivals in protest against the Centre Govt decision banning the sale of cattle for slaughter from open markets.
पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए केंद्र सरकार के नए नियम के विरोध में केरल में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्युलर दलों पर सवाल उठाये हैं।योगी ने कहा, 'मुझे लगता है इस देश के अंदर एक दूसरे के भावनाओं के सम्मान की बात होती है। बहुत सारे संगठन सेक्यूलरिज्म के नाम पर इस प्रकार मांग करते हैं। लेकिन केरल की दुर्भाग्यूपूर्ण घटना पर उसके मुंह क्यों बंद हैं?