Baba Ramdev's company Patanjali's many product found failed in the quality test. As per reports this has been came into news when a person filed RTI. Whereas managing director of Patanjali Balkrishna said this news is came out just to spoil the image of Patanjali.
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबाजी के कई प्रोडक्ट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं. इसका खुलासा सूचना के अधिकार के ज़रिए चला. हालांकि पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण ने इससे पतंजलि का नाम ख़राब करने की कोशिश बताई है.