Russian Deputy Prime Minister Dmitry Rogozin told reporters in St Petersbrug that Russia preparing to supply S-400 Triumf anti-aircraft missile systems to India and both governments were "simply discussing" the terms. The deals were announced following talks held between Prime Minister Modi and Russian President Putin on the sidelines of the BRICS Summit held in Goa
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत से उनके रिश्ते बेहद गंभीर और दिलचस्प है. ये दोस्ती बीते 70 साल से बरकरार है और इसके बीच में कोई नहीं आ सकता. मोदी की रूस यात्रा बेहद ख़ास साबित हुई क्योंकि वहां से मोदी परमाणु उर्जा संयंत्र की इकाइयों के समझौते को अंतिम रूप देने के साथ-साथ एस-400 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल पर भी अहम बातचीत पर जुटे हैं.