A tragic incident took place in Bareilly where a truck and a bus collapsed by hitting each other. The accident took place in late night where more than 20 vehicles of fire brigade reached to control fire. Till now the body it is not confirmed that how many people died in this accident.
दिल्ली से गोंडा की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस भीषण दुर्घटना की चपेट में आ गई. इस हादसे में कई लोग जिंदा जल गए, जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये घटना रात 2 बजे की है जब बरेली पहुंची बस अचानक गलत साइड जा पहुंची जहाँ से आ रही ट्रक से बस की सीधी भिडंत हो गई.