Rahul Gandhi to get elected as Congress President in October 2017 | वनइंडिया हिंदी

Views 5

Rahul Gandhi will soon get the command of Congress in this year october. The meeting organized in november 2016 confirmed Rahul to be the president of party where leaders belonging to Congress supported him and gave there assurance towards Rahul's name. Now it has been decided that Sonia Gandhi will leave her post and deliver it to her only son Rahul Gandhi.

राहुल गाँधी को जल्द ही कांग्रेस पार्टी की कमान मिलने वाली है. पार्टी इसे लेकर तैयारियों में जुट चली है. ख़बरों के मुताबिक राहुल गाँधी का पार्टी के लिए राज्याभिषेक अक्टूबर में किया जाएगा. बीते साल नवम्बर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सभी नेताओं की सहमति से राहुल गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर मुहर लगाई गई थी. जिसके लगभग एक साल बाद राहुल को ये कमान मिलने वाली है.

Share This Video


Download

  
Report form