Virat Kohli has backed Hardik Pandya to showcase his credentials as the future of Indian cricket with another swashbuckling display against Sri Lanka in the ICC Champions Trophy 2017 on Thursday. Pandya has emerged as one of India’s most promising talents since making his debut last year and Kohli sees signs his young prodigy is ready to take his development to the next level.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं। कोहली ने कहा कि पांड्या को उन चीजों के आधार पर नहीं परखना चाहिए जो क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं। ,,कोहली ने श्री लंका के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हार्दिक भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल है। मैं यही कहूंगा। ऐसा खिलाडी ढूंढना काफी मुश्किल है जो 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके और उसकी तरह गेंद को मार सके। और वह पारी के बीच में भी बल्लेबाजी कर सकता है।'