Summer is not only a hot season, it also a sweat season . Sweating from the body is a normal procedure but many people have problem of hair sweating during summer, which makes hair smelly . Due to excessive sweating in hair, problems like hair fall and dandruff occur. So we are explaining few hair tips that will get rid of hair sweat.
गर्मियों में काफी पसीना आता है। शरीर से पसीना आना एक सामान्य प्रक्रिया है पर कई लोगों को इस मौसम में बालों में भी पसीने आते हैं , जिससे बालों से बदबू आने लगती है। बालों में अत्यधिक पसीना आने की वजह से हेयर फॉल और ड्रेंडफ जैसी प्रॉब्लम भी होने लगती है। इसलिए हम कुछ तरीके बता रहे है , जो आपको बालों की पसीने से छुटकारा दिलाएगा।