In a really shocking incident medical officers and staff were caught enjoying liquor and meats inside hospital of Hardoi in Uttar Pradesh. When this picture was captured in the camera, Docters and staff fled from the spot. Watch CCTV footage here.
ये मामला हरदोई पर एक बच्चे की हालत बिगड़ी हुई थी, वो कराह रहा था, गांव के ग्रामीण डॉक्टर साहब का रास्ता देख रहे थे, लेकिन चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शराब और मीट का आनंद ले रहे थे। जब ये तस्वीर कैमरे में कैद हुई तो वहां से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वह से भाग निकले।