We use perfume or deodorant to keep ourselves aromatic and freshen up for a long time. But sometimes even the fragrance of expensive perfume or deodorant does not last long. But have you ever think why this happens ... it is not because there is a defect in perfume or deodorant, but it is because we do not know how to apply it properly it. So in today's DIY video we are suggesting you some important tips, which will make your perfume or deodorant fragrance long lasting .Watch the tutorial video here..
खुद को लंबे समय तक महकता हुआ और फ्रेश रखने के लिए हम परफ्यूम या डियोडरेंट का यूज करते है । लेकिन कई बार महंगे से महंगे से परफ्यूम या डियोडरेंट की खुशबू भी ज्यादा देर तक चल नहीं पाती । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है ... ऐसा इसलिए नहीं होता कि परफ्यूम या डियोडरेंट में कोई खराबी है ,बल्कि ऐसा इसलिए है कि हमें सही तरीके से उसे लगाना नहीं जानते । इसलिए आज के डीआईवाई वीडियो में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे है , जो आपके परफ्यूम या डियोडरेंट की खुशबू को लंबे समय तक बनाऐं रखेगा ....