Champions Trophy 2017 : England to bat after Pakistan wins toss in first semi-final

Views 12

Pakistan captain Sarfaraz Khan won the toss and elected bowl against England in the first semi-final of the Champions Trophy cricket tournament. Jonny Bairstow has come in for England in place of out-of-form Jason Roy. While in-form pacer Mohammed Amir is out of Pakistan's squad today.

दिग्गजों की फेवरेट टीम इंग्लैंड शान से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड ने अपने तीनों लीग मैच जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम पहला मैच भारत के हाथों 124 रनों से हारने के बाद बड़ा उलटफेर करते हुए समीफाइनल तक पहुंची है। दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका है। इससे पहले 7 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है लेकिन पाकिस्तान और इंग्लैंड में किसी ने भी इस ट्रॉफी को नहीं जीता है। हालांकि इंग्लैंड इससे पहले दो बार फाइनल खेल चुकी है। 2004 में भी इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी लेकिन उसे फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS