There are many types of nutrients found in Bananas, but vitamin C and Vitamin B6 are good for skin. It also helps in maintaining beauty along with health. Using bananas on the face, it gives glowing skin and does not even cause wrinkles. In today's DIY videos, we are showing you banana scrub and face pack, which will remove your skin problem and make them glowing.
यूं तो केले में कई तरह के पोषक तत्व पाऐं जाते है लेकिन इसमें पाया जाना वाला विटामिन C और विटामिन B6 स्किन के लिए काफी अच्छा होता है । यह सेहत के साथ-साथ सुंदरता को बरकरार रखने में भी मदद करता है । चेहरे पर केले के इस्तेमाल से स्किन में ग्लो आता है और असमय झुर्रियां भी नहीं पड़ती । इसलिए आज के डीआईवाई वीडियों में हम आपको केले के स्क्रब और फेसपैक के बारें में बता रहे है, जो आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर कर उन्हें ग्लोइंग बनाऐगा ।