PM Modi inaugurates Kochi Metro, Watch Video | वनइंडिया हिंदी

Views 9

Prime Minister Narendra Modi arrived in Kochi, a special aircraft from Kerala. PM Modi showed green signal to Kochi Metro service, E Sreedharan was also present with whom the discussion about becoming President candidate. Modi inaugurates Kochi Metro at Jawaharlal Nehru International Stadium. Kochi is the first public transport system to reserve jobs for Transenders in Metro. In 30 Metro drivers, seven are women. Elias George, managing director of Kerala Metro Rail Ltd, said that the Metro has given employment to 23 transgenders in different departments on merit basis.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से केरल स्थित कोच्चि पहुंचे । पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ ई श्रीधरन भी मौजूद रहे जिनके राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की चर्चा है। मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया । कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री की एक सार्वजनिक सभा हुई. उन्होंने सभा में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया । कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वो इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर बहुत खुश हैं। उन्होंने लोगों को इस मौके पर बधाई भी दी। पीएम ने कहा कि कोच्चि मेट्रो केरल के आर्थिक विकास में सहयोग करेगी आपको बता दे कि कोच्चि मेट्रो ट्रांसजेंडर्स के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है। 30 मेट्रो चालकों में से सात महिलाएं हैं। केरल मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एलियास जॉर्ज ने कहा कि मेट्रो ने योग्यता के आधार पर विभिन्न विभागों में 23 ट्रांसजेंडर्स को रोजगार दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS