Champions Trophy 2017 : Mohammad Amir targets Virat Kohli ahead Ind Vs Pak Match | वनइंडिया हिंदी

Views 161

Ahead of the ICC Champions Trophy 2017 final against India, Pakistan paceman Mohammad Amir has resorted to mind games and has targetted captain Virat Kohli .
Left-arm fast bowler Amir, who missed Pakistan's semi-final win over England, is expected to be fit for the title decider at The Oval. India and Pakistan are meeting in an ICC tournament final for the first time since 2007. Then, they had won the World T20 title in South Africa under Mahendra Singh Dhoni's captaincy.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मैदान के बाहर विराट को बाउंसर फेंका है। वहीं, पाकिस्तानी बोलिंग कोच ने भी बयान देकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। आमिर ने कहा है कि उनकी टीम फाइनल मैच में विराट को अपने निशाने पर रखेगी। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'भारतीय टीम अपने कप्तान विराट कोहली पर पूरी तरह से निर्भर करती है। वह (विराट) भी वहुत दबाव में होगा क्योंकि उसकी कप्तानी में किसी बड़े टूर्नमेंट का यह पहला फाइनल मैच है। ऐसे में इसमें कोई संदेह नहीं कि उसका विकेट हमारे लिए अडवांटेज होगा।

Share This Video


Download

  
Report form