कलावंती किले के नाम से मशहूर ये भारत का सबसे खतरनाक किला है। 2300 फीट ऊंची खड़ी पहाड़ी पर बने इस किले को भारत के खतरनाक किलों में यूं ही नहीं गिना जाता है, दरअसल इस तक पहुंच पाना इतना मुश्किल है कि ज्यादातर लोग तो इस पर जाने की हिम्मत ही नहीं कर पाते।
http://www.patrika.com