Team India cricketers reportedly sidelined head coach Anil Kumble in the dressing room after their loss against Pakistan in the Champions Trophy 2017. As per reports, Virat Kohli doesn't wants Kumble to continue as the head coach.
भारतीय टीम के खेमे में कुंबले कोहली के विवाद के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है | अब खबर ये आई है कि पाकिस्तान से हारने के बाद सभी भारतीय खिलाडियों ने कोच कुंबले को अकेला छोड़ दिया और सब उनसे अलग हो गए | अयाज़ मेमन ने भी ट्वीट कर इस पर दुःख जताया है |