The Modi government has started preparing to fulfill the dream of one nation one tax. The one-stop Goods and Services Tax- GST is going to effect from July 1. Let us tell you that the Modi government has made all the preparations to implement this new tax system in the whole country. To implement GST, a special event will be held in the Parliament on 30th June at midnight. Country's Finance Minister Arun Jaitley said that GST will be implemented in the presence of the President.
एक राष्ट्र एक कर के सपने को पूरा करने की तैयारिया मोदी सरकार ने शुरू कर दी है । इसी के तहत इन्हें एक करने वाला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स-GST 1 जुलाई से लागू होने वाला है । आपको बता दे कि पूरे देश में इस नई कर व्यवस्था को लागू करने के लिए मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जीएसीटी लागू करने के लिए 30 जून को आधी रात में संसद में विशेष आयोजन किया जाएगा । देश के वित्तमंत्री अरूण जेटली ने बताया कि राष्ट्रपति की मौजूदगी में जीएसटी को लागू किया जाएगा।