After stepping down as India's head coach, Anil Kumble took to twitter to thank the BCCI for the opportunity to coach the Indian team. In his statement, Kumble went on to clarify that it was only a day before that he got to know through the BCCI that the Indian captain Virat Kohli had reservations with his 'style' and his continual as the head coach of the team. And even though the board attempted to resolve the issue, he believed it was best for him to move on.
अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ दिया. उन्हें कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था, पर उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. कयास तो पहले से ही थे, पर उन्होंने भी विराट कोहली के साथ मनमुटाव को ही सबसे बड़ा कारण बताया. साल भर पहले ही जून में कुंबले कोच बने थे. इस दरमियान टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद भी विराट से कुंबले के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें कोच पद तक छोड़ देना पड़ा?