DMRC in collaboration with Austrian company LAKS plans to introduce a smart watch Watch2Pay to enable a hassle free travel in the metro trains. Watch this video and know more about this smart watch.
अब आप बिना टोकन और स्मार्टकार्ड के मेट्रो में सफर कर पाएंगे.जी हाँ अब टोकन की लंबी लाइन से निजात दिलाने के लिए जल्द ही एक स्मार्टवॉच लॉन्च होने वाला है. दिल्ली मेट्रो आपके सफर को और आसान बनाने के लिए आने वाले दिनों में इस नई तकनीक को अपनाने वाली है. इसके लिए ने ऑस्ट्रेलिया की एक घड़ी बनाने वाली कंपनी के साथ समझौता किया गया है. आइए जानते हैं क्या है यह दिल्ली मेट्रो का स्पेशल 'स्मार्टवॉच' |