The government is going to implement GST from July 1. In GST, traders are scared of how they will pay GST and under which category they come. Because of GST peoples are in confusion. Under GST, Traders have been kept in three categories. Let's know about them
सरकार आने वाली 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने जा रही है। जीएसटी को लेकर कारोबारियों में डर बना हुआ है कि वो जीएसटी का भुगतान कैसे करेंगे और वो किस श्रेणी के अन्तर्गत आते है। जीएसटी लागू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। लेकिन अब भी इसे लेकर लोगों में उलझने बनी हुई है। जीएसटी के अन्दर कारोंबारियों को तीन कैटेगरी में रखा गया है। आइए जानते कि उनके बारे में