PM Modi is on his four-day foreign tour. Meanwhile, PM Narendra Modi arrived in Virginia on the first day of his two-day US tour. After reaching Virginia, PM Modi addressed the Indians living in Virginia. During this time, he presented the report of the achievements of his government to the NRIs. PM Modi indiresctly targetes the Pakistan and told about the surgical strike.
पीएम मोदी अपने चार दिवसीय विदेशी दौरे पर है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले दिन वर्जीनिया पहुंचे । वर्जीनिया पहुंचकर पीएम मोदी ने वर्जीनियों में रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रवासी भारतीयों के सामने पेश किया। पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उस पर जमकर निशाना साधा और सर्जीकल स्ट्राइक के बारे में भी बताया..