Where the whole country is celebrating Eid. People are embracing each other by wearing white kurta-pajama. On the other hand, there is a village where scarcity between the festival of happiness. Yes, we are talking about the victim of hate violence, Ballabhgarh village of Junaid Hafiz, where people built a black band on their arms and worshiped Namaz. Also, do not celebrate Eid's happiness.
जहां एक तरफ पूरा देश ईद का जश्न मना रहा है। लोग सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर एक दूसरे से गले मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक गांव ऐसा भी है जहां खुशी के इस त्योहार के बीच मातम पसरा हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं नफरती हिंसा का शिकार हुए जुनैद हाफिज के गांव बल्लभगढ़ की जहां लोगों बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर नमाज अता की। साथ ही ईद की खुशियां न मनाने की बात भी कही।