PM Modi reached America during his four-day foreign tour. Prime Minister Narendra Modi met President Donald Trump during his American tour. There was an eye on this tour of the whole world. During the meeting, good chemistry was seen in Trump and Modi, Prime Minister Narendra Modi reached the White House to meet US President Donald Trump. President Trump and his wife received the PM Modi on arrival at the White House. PM Modi's trump and his wife welcomed with great warmth.
अपने चार दिवसीय विदेशी दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। पूरी दुनिया की इस दौरे पर नजर थी। मुलाकात के दौरान ट्रंप और मोदी में अच्छी केमेस्ट्री दिखी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम मोदी का ट्रंप और उनकी पत्नी ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।