Foreign Minister Sushma Swaraj Said that now in India passports will be also available in Hindi as well instead of being in English only. She said many countries use their languages in their passport so why not we are initiating to do the same.
अगर आप अबतक पासपोर्ट पर केवल अंग्रेज़ी में लिखे होने के कारण परेशान रहते थे तो अब खुश हो जाइए क्योंकि जल्द ही भारतीयों को पासपोर्ट पर अंग्रेज़ी के साथ-साथ हिंदी भाषा का तोहफ़ा भी मिलना वाला है. इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है.