Former Captain of Indian Cricket Team Sunil Gavaskar supports MS Dhoni side and claims that he is not responsible for the losing match against West Indies. Gavaskar says not to blame Dhoni alone as the match was played by the team not only by the Dhoni alone.
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि लोग धोनी को उल्टा-सीधा कहना बंद करें, क्योंकि हार के लिए धोनी अकेले ज़िम्मेदार नहीं हो सकते. पूरी टीम मैच खेल रही थी और ये मैच हारने के बाद भी टीम इस सीरीज में बढ़त बनाए हुए है.