गर्मी के मौसम में पूरे शरीर पर पसीना आना आम समस्या हैं. कई लोगों के बालों में भी अधिक पसीना आता हैं और ये खासकर महिलाओं के साथ ज्यादा होता हैं क्योंकि महिलाओं के बालों लंबे और कईओं के घने बाल होते हैं. अगर आपके भी बालों में पसीना आता हैं तो हम आपको कुछ उपाए बता रहे हैं जिससे आप बालों के पसीने से निजात पा सकते हैं.