Have you noticed a 'White mark' or spot on the fingernails of your hands ? If not, check it now. Yes, you have them. Infact, many people have these white marks on their fingernails. The difference is that some people have them on particular nails and of different size. These marks that looks like the shape of half-moon in appearance, do you know what is the significance of these white marks? Are they beneficial or unfavourable? Lets know from Acharya Ajay Dwivedi ji, what they mean and their effects on our well-being.
आपकी हाथों की जो उंगलियाँ होती हैं, उन पर नाख़ूनों के ऊपर सफ़ेद रंग का एक निशान होता है. जो कि दिखने में चाँद की आकृति जैसा दिखता है, जो अर्द्ध-चंद्राकार के नाम से जाना जाता है. अगर आपके नाख़ूनों के ऊपर यह सफ़ेद रंग का आधा चाँद बना है, जो काफी लोगों के हाथ के नाखूनों पर बना होता है, तो क्या आपको पता है कि इसका क्या मतलब होता है? इनसे फायदा होता है या नुक्सान ? आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से कि क्या मतलब होता है नाख़ूनों पर इन निशानों का और इनसे लाब होता है या हानि.