दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश
दुनियाँ के सुरक्षित देश वह कहे जाते है जहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई दंगा नहीं होता, जहाँ की जनसँख्या को की प्रकार का उपद्रव का सामना नहीं करना पढता और जहाँ लोगो शांति से जीते है तथा टूरिस्ट भी बिलकुल सेफ होते है और जहाँ कानून और सुरक्षा की व्यवस्था एक दम चाक-चौबंद होती है | लेकिन दुर्भाग्य से कुछ देश ऐसे भी होते है जहाँ दंगे, आतंकवाद, अपहरण, मारकाट इत्यादि की दर इतनी ज्यादा है की वहां की पुलिस और सुरक्षा एजेंसीज भी इन्हें रोक पाने में नाकाम रही है और यह कहलाये जाते है दुनिया के सबसे खतरनाक देश, जहाँ जाना और रुकना मतलब मौत को दावत देना है |
ज्ञानपंती टीम आपको बताने जा रही है दुनियाँ के उन सबसे खतरनाक देशो के बारे में जहाँ जाने से बचने के लिए खुद सरकारे ही अपने नागरिको को आगाह करती है |
10. रूस
9. मेक्सिको
8. सूडान
7. पाकिस्तान
6. यमन
5. अफगानिस्तान
4. सोमालिया
3. नाइजीरिया
2. सीरिया
1. इराक