Rupa Ganguly is a big name of BJP in Bengal. She has given a controvesial statement against which FIR has been filed against her. What was the controversial statement which she has given,know here in this video..
भाजपा बंगाल की जानीमानी नेता रूपा गांगुली को विवादित बयान देना भारी पड़ गया. अपने बयान में गांगुली ने बंगाल में महिलाओं की स्थिति पर एक बयान दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और बाद में उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज करवाया गया.