Along with the Parliament House, voting has started for the presidential post in all the state assemblies. Votes will be cast from 10 am to 5 pm. There is complete preparation for voting in parliament building and state assemblies. During this period PM Modi and Amit Shah got their vote by reaching Parliament House.
संसद भवन के साथ ही देश की सभी विधानसभाओं में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में मतदान को लेकर पूरी तैयारी देखी जा रही है । इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला ।